मुंबई: देश के जाने-मानें बैंकों में मशहूर HDFC की नेट बैंकिंग और मोबाइल एप पूरी तरह ठप हो गया. इसके चलते यूजर्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. वहीं बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, सर्वर में आई तकनीकी खराबी के चलते यूजर्स बैंक की सेवाओं का उपयोग नहीं कर पाए हैं। लगातार दूसरे दिन हो रही परेशानी के चलते ग्राहक सोशल मीडिया पर भी इसकी शिकायत कर रहे हैं.

एचडीएफसी बैंक ने अपने ट्विट में कहा है कि “तकनीकी खामियों के चलते हमारे ग्राहकों को मोबाइल एप में लॉग इन करने में परेशानी हो रही है. हमारी टेक्निकल टीम इस समयस्या को ठीक करने के लिए इस पर लगातार काम कर रही है. बैंक ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही दिक्कत को सही कर दिया जाएगा.”