नई दिल्ली।। नवंबर महीने में बजाज ऑटो ने बड़ा उलटफेर करते हुए देश की सबसे ज्यादा मोटरसाइकिल बेचने वाली कंपनी बन गई है। बजाज ने नवंबर महीने में हीरो मोटोकार्प को पीछे छोड़ते हुए नंबर 1 का खिताब अपने नाम किया है। बजाज ने नवंबर 2021 में भारतीय बाजार और भारत से बाहर (निर्यात) कुल 3.38 लाख मोटरसाइकिलों की बिक्री की, जो पिछले महीने (नवंबर 2021) में किसी भी कंपनी की तरफ से की गई सबसे ज्यादा बिक्री थी। बजाज ने भारतीय बाजार में 1,44,442 यूनिट्स की बिक्री की। जबकि, इसी दौरान कंपनी ने 1,93,520 यूनिट्स की भारत से बाहर (निर्यात) बिक्री की।

हीरो मोटोकॉर्प की घटी बिक्री : हीरो मोटोकॉर्प ने नवंबर 2021 में भारतीय बाजार में 3,29,185 मोटरसाइकिलों की बिक्री की। जबकि, नवंबर 2020 में कंपनी ने 5,41,437 मोटरसाइकिलों की भारतीय बाजार में बिक्री की थी।