मुंबई। आखिरकार शेयर बाजार ने नए रिकॉर्ड हाई को छू लिया है और 7 महीने बाद निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है. शेयर बाजार की शुरुआत जबरदस्त बढ़त के साथ हुई है. 1 दिसंबर 2022 के बाद निफ्टी नई ऊंचाई पर खुला है. सेंसेक्स ने 63700 के पार खुलकर कारोबार की शुरुआत की है और ये भी रिकॉर्ड हाई पर खुलने में कामयाब रहा है.
कैसे खुला बाजार
बीएसई का सेंसेक्स 1.16 फीसदी की उछाल के साथ 63,701.78 के लेवल पर खुला है. वहीं असली कमाल निफ्टी ने दिखाया है और ये 18,908.15 के लेवल पर खुला है. निफ्टी ने नए रिकॉर्ड हाई के साथ ही कारोबार की ओपनिंग दिखाई है इंवेस्टर्स के चेहरे खुशी से खिल गए हैं.
शेयर बाजार की तेजी में खास बात
142 सत्रों के बाद निफ्टी ने ये नया ऑलटाइम हाई बनाया है और ये लेवल ओपनिंग के दौरान ही छू लिया था. वहीं सेंसेक्स ने 63716 का ऑलटाइम हाई आज फिर बनाया है जो कि कुछ दिन पहले ही नए रिकॉर्ड हाई पर सेंसेक्स पहुंचा था. बैंक निफ्टी ने भी आज नया रिकॉर्ड हाई लेवल छू लिया है.
प्री-ओपनिंग में बाजार की चाल
स्टॉक मार्केट की प्री-ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 321.58 अंक या 0.51 फीसदी की उछाल के साथ 63737.61 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. वहीं एनएसई का निफ्टी 102.30 अंक या 0.54 फीसदी की बढ़त के साथ 18919.70 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.