इंदौर : फ्रेश और नेचुरल फ़ूड प्रोडक्ट्स में भारत का सबसे बड़ा और सबसे प्रतिष्ठित ब्रांड आईडी फ्रेश फूड तेजी से आगे बढ़ने की दिशा में काम कर रहा है। बैंगलोर स्थित इस कंपनी ने अपने पैन इंडिया ग्रोथ प्लान के हिस्से के रूप में इंदौर में अपने विस्तार की घोषणा की हैं। बढ़ती हुई कंज्यूमर डिमांड को पूरा करने के लिए एक रणनीतिक कदम में, कंपनी अपने प्रोडक्ट्स की रेंज पेश कर रही है, जिसमें इसका ऑथेंटिक और मुख्य प्रोडक्ट, इडली-डोसा बैटर शामिल है, जिससे देश भर में लोकप्रिय साउथ इंडियन नाश्ता व्यंजन साझा किया जा सके। इंदौर के उपभोक्ता अब आईडी के मालाबार परोटा, गेहूं का लच्छा पराठा, पनीर, दही और कॉफी का भी आनंद ले सकते हैं। ब्रांड जल्द ही बाजार में अपने बाकी प्रोडक्ट्स, जैसे मसाले और चटनी भी लॉन्च करेगा।

आईडी फ्रेश फ़ूड के सीईओ (भारत) रजत दिवाकर ने कहा,

“हम आईडी फ्रेश के ऑथेंटिक, नेचुरल और प्रिजर्वेटिव-फ्री प्रोडक्ट्स को वाईब्रेंट सिटी इंदौर में लाकर बहुत ज्यादा उत्साहित हैं। इंदौर हमारे लिए एक महत्वपूर्ण मार्केट है, क्योंकि इसने हमें रिच फ़ूड कल्चर एवं नेचुरल और ट्रेडिशनल फ्लेवर्स पसंद करने वाले कस्टमर्स दिए है। यहां हमारा विस्तार हमारी पैन इंडिया ग्रोथ प्लान में एक महत्वपूर्ण कदम है, और हम इंदौर कम्युनिटी से जुड़ने के लिए उत्साहित हैं, हम ऐसे प्रोडक्ट्स ला रहे हैं जो हाई क्वालिटी वाले और सेहतमंद विकल्प पसंद करने वाले लोगों की पसंद के हिसाब से है।

2024 में पूरे भारत में अपना कारोबार तेजी से बढ़ाने की इस योजना की शुरुआत आईडी की अभूतपूर्व सफलता के आधार पर हुई है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 में 554 करोड़ रुपये का रेवेन्यु कमाया और वित्त वर्ष 2025 में इसे बढ़ाकर 700 करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। वास्तव में, कंपनी के ऑपरेशनल रेवेन्यु में 16% की बढ़ोतरी हुई, जो पिछले साल के 340.9 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 24 में 395.76 करोड़ रुपये हो गया।