नई दिल्ली। देश में जारी आर्थिक मंदी के बीच अगस्त माह में भारत के आयात और निर्यात में कमी दर्ज की गई है। ददरअसल, अगस्त महीने में आयात में जहां 13.45 फीसदी की कमी आई है। वहीं निर्यात में भी 6.05 फीसदी की कमी दर्ज की गई है। इसके अलावा अगस्त मतें भारत का व्यापार घाटा 13.45 अरब डॉलर बताया जा रहा है।

बता दे कि रत्न व आभूषणों निर्यात भी अगस्त माह में 12.29 प्रतिशत घटकर 20,242.20 करोड़ रुपये रह गया है। जिसकी वजह मार्केट में नकदी किल्लत होना बताया जा रहा है। गौरतलब है कि इससे पहले भारत की जीडीपी ग्रोथ में भी कमी पाई गई थी। इसके अलावा ऑटो सहित कई कंपनियों की बिक्री में गिरावट, शेयर बाजार में सुस्ती और कुछ कंपनियों में कर्मचारियों की छंटनी भी प्रमुख है।

इधर भारत में आर्थिक विकास पर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने भी चिंता जताई है और कहा है कि भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट उम्मीद से कहीं कम है। आईएमएफ ने गुरूवार को कहा कि कॉर्पोरेट और पर्यावरण से जुड़ी नियामक संस्थाओं में जारी अनिश्चितता और कुछ गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों की कमजोरियों के चलते भारत की आर्थिक वृद्धि उम्मीद से काफी कमजोर है।