जनवरी: भारती एयरटेल ने आज जयपुर के राजापार्क, गांधी नगर, शुभाष नगर और वैशाली नगर में एक ही दिन में अपने चार नए नेक्स्ट जेन स्टोर्स के शुभारंभ की घोषणा की। ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए इन स्टोर्स को फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन और डिजिटल टेक्नोलॉजी के साथ बनाया गया है। स्टोर्स के उद्घाटन राजस्थान भारती एयरटेल की सीईओ निधी लौरिया की उपस्थिति में हेड लीगल अम्बिका सिंह, हेड रिटेल राहुल बडाया, हेड कस्टमर सर्विस अनूप वर्मा, हेड कमर्शियल कपिल जेठानी द्वारा किया गया। इन स्टोर्स के खुलने से अब राजस्थान में नेक्स्ट जेनरेशन स्टोर्स के कुल 130 स्टोर्स और जयपुर में 49 स्टोर्स होंगे।