इंदौर. शहर के दो युवा चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने पूरे इंकम टैक्स और जीएसटी कानून को आसान हिंदी भाषा की वीडियो लाइब्रेरी में तब्दील कर दिया है। दोनों कानूनों के एक हजार से ज्यादा सेक्शन्स और करीब 100 सब सेक्शन को साढ़े तीन हजार मिनट याने पचास से ज्यादा घंटे के वीडियोज़ में तैयार करने में दोनों युवाओं को एक साल का समय लगा। अपनी एप के ज़रिए ये युवा कानूनों की इस जानकारी को लोगों के लिए उपलब्ध करवा रहे हैं। कानूनों को अनुवादित करने वाले सीए अनमोल बोहरा और सीए विक्रम टोंग्या का दावा है कि देश के दो जटिल कानूनों को सेक्शन वाइज़ आसान हिंदी भाषा वाले वीडियों में आज तक किसी ने भी कन्वर्ट नहीं किया है। चूंकि देश का लगभग हर नागरिक इन कानूनों से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित होता है और दोनों ही कानून अंग्रेजी में हैं इसलिए कई लोगों के लिए ये कठिन हैं। दोनों कानूनों को हिंदी भाषा और वीडियो फॉर्म में लाने का मकसद यही था कि हर व्यक्ति इन्हें आसानी से समझ ले।
सीए अनमोल बोहरा ने बताया कि इन कानूनों की भाषा कई बार इतनी जटिल होती है कि समझने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने पड़ते हैं। इसके अलावा नियमित अंतराल पर लगभग प्रतिदिन ही इन दोनों ही कानूनों में कई संशोधन भी आते हैं जिनकी जानकारी होना प्रोफेशनल्स के लिए बहुत जरूरी होता है। हम अपनी एप लॉ लीजेंड्स पर हर अपडेट की जानकारी संशोधन के तुरंत बाद उपलब्ध करवा रहे हैं। एप का मकसद प्रोफेशनल्स को सेल्फ अपडेट करने के साथ उनका समय बचाना भी है। हमने एप में कई प्रोसिजर को पूरा करने के वीडियो भी अपलोड किए हैं जिनकी सहायता से आम आदमी भी इन कानूनों की मुश्किल प्रक्रियाओं को पूरा कर सकता है। हमने इंकम टैक्स और जीएसटी के तहत आने वाले सभी फॉर्म्स को भी वीडियो के माध्यम से समझाया है। ये ऐसे वीडियो हैं जो हर दिन के कामकाज में भी उपयोग आते हैं।सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि एक्ट के साथ अपडेट्स और अन्य जानकारी प्रोवाइड करने के साथ ही लॉ लीजेंड्स एप दोनों एक्ट के डाउट्स को भी एक्सपर्ट की सहायता से दूर करती है वो भी आसान भाषा में। इसका मतलब एप पर इंफर्मेशन के साथ कंप्लायंस सपोर्ट और एडवाइजरी सपोर्ट, दोनों उपलब्ध हैं।
क्या है लॉ लीजेंड्स एप्लीकेशन में
लॉ लीजेंड्स एप्लीकेशन में इंकम क्स और जीएसटी एक्ट के नोटिफिकेशन, सर्कुलर, एडवाइजरी, गाइडलाइन्स नोट और ऑर्डर सहित मप्र, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की एडवांस रूलिंग हिंदी में उपलब्ध है साथ ही क्वेरी सॉल्यूशन फैसेलिटी है। आईटी और जीएसटी के कम्पलीट सेक्शन वाइज़ 750 से ज्यादा वीडियोज़ भी अवेलेबल हैं। आईटी और जीएसटी के कम्प्लीट फॉर्म्स के वीडियोज़ भी अवेलेबल हैं। इसके अलावा आईटी और जीएसटी से संबंधित पचास से ज्यादा आर्टिकल, बीस से ज्यादा अलाइड एक्ट की कॉपी, नियमित रूप से काम में आने वाले पचास से ज्यादा प्रोसिजर वीडियो, आईटी और जीएसटी के पचास से ज्यादा ड्राफ्ट रिप्लाई फॉर्मेट सहित डीड और एग्रीमेंट के तीस से ज्यादा फॅार्मेट उपलब हैं। इसके अलावा लॉ लीजेंड्स जल्द ही पूरा कंपनीज़ एक्ट भी अपनी एप्लीकेशन पर उपलब्ध करवाने जा रही है।