इंडिगो ने मास्टरकार्ड द्वारा पावर्ड अपने पहले ट्रैवल क्रेडिट कार्ड -‘क-चिंग’ के लॉन्च के लिए एचडीएफसी बैंक के साथ साझेदारी की है। दो वेरिएन्ट्स- 6E रिवार्ड्स और 6E रिवार्ड्स XL में यह नया क्रेडिट कार्ड लांच किया गया है। कई फायदों के साथ यात्रा का उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करेगा, साथ ही कार्ड-धारक यात्री अपनी डोमेस्टिक और इंटरनेशनल यात्राओं पर बेजोड़ रिवार्ड्स का फायदा भी पा सकेंगे।
मुख्य फीचर्स
6E रिवार्ड्स XL
- एक्टिवेशन पर रु 3000 की कॉम्प्लीमेंटरी एयर टिकट
- 6E प्राइम ( प्रायोरिटी चैक-इन, चॉइस ऑफ़ सीट और एक कॉम्प्लीमेंटरी मील)
- इंडिगो की टिकट खरीदने पर 5% 6E रिवार्ड्स
- डाइनिंग, मनोरंजन और ग्रोसरी खरीदने पर 3% 6E रिवार्ड्स
- सभी अन्य नॉन-इंडिगो खरीद (ईंधन और वॉलेट के अलावा) पर 2% 6E रिवार्ड्स
- फीचर पार्टनर खरीद पर 15% 6E तक रिवार्ड्स
- 8 कॉम्प्लीमेंटरी डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस
- ईंधन अधिभार पर 1 फीसदी छूट
- पर पैक्स पर सेगमेन्ट रु 100 का रियायती सुविधा शुल्क
6E रिवार्ड्स
- एक्टिवेशन पर रु 1500 की कॉम्प्लीमेंटरी एयर टिकट
- 6म् प्राइम एड-ऑन (प्रायोरिटी चैक-इन, चॉइस ऑफ़ सीट और एक कॉम्प्लीमेंटरी मील)
- इंडिगो की टिकट खरीदने पर 2.5% 6E रिवार्ड्स
- डाइनिंग, मनोरंजन और ग्रोसरी खरीदने पर 2% 6E रिवार्ड्स
- सभी अन्य नॉन-इंडिगो खरीद (ईंधन और वॉलेट के अलावा) पर 1% 6E रिवार्ड्स
- फीचर पार्टनर खरीद पर 10% 6E तक रिवार्ड्स
- पर पैक्स पर सेगमेन्ट रु 100 का रियायती सुविधा शुल्क
- ईंधन अधिभार पर 1 फीसदी छूट
मास्टरकार्ड द्वारा पावर्ड क-चिंग कार्ड 14 ट्रेवल एवं लाईफस्टाइल फायदे भी पेश करेगा। इसमें एक्सक्लुज़िव लाउंज एक्सेस, विश्वस्तरीय विशेषज्ञों की ओर से कॉम्प्लीमेंटरी चिकित्सकीय राय तथा भारत के शीर्ष गोल्फ कोर्सेज़ में गोल्फ खेलने की छूट शामिल है। कार्ड धारक मास्टरकार्ड कॉन्सियर्ज सेवाओं, एयरपोर्ट लिमोसिन सेवा का लाभ उठा सकेंगे तथा होटल, कार रेंटल एवं उड़ान की बुकिंग पर विशेष बचत के प्रीमियम फायदे भी पा सकेंगे।