InfosysInfosys

देश की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस का शेयर बायबैक प्लान शुक्रवार से शुरू होना है। कंपनी इसमें 1,750 रुपये प्रति शेयर की अधिकतम कीमत पर 9,200 करोड़ रुपये के शेयर खरीदेगी। शेयर बायबैक के लिए कंपनी के बोर्ड और शेयरहोल्डर्स से अप्रूवल मिल चुका है।

इंफोसिस ने स्टॉक एक्सचेंज के जरिए ओपन मार्केट से कंपनी के इक्विटी शेयर्स के बायबैक के लिए बुधवार को समाचार पत्रों में एक विज्ञापन के जरिए जानकारी दी है।

शेयर बायबैक के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल को मैनेजर नियुक्त किया गया है।

कंपनी ने बताया है कि अगर शेयर्स को मैक्सिमम बायबैक प्राइस से कम प्राइस पर खरीदा जाता है तो बायबैक किए जाने वाले इक्विटी शेयर्स की वास्तविक संख्या अधिकतम बायबैक शेयर्स से अधिक हो सकती है लेकिन यह अधिकतम बायबैक साइज का विषय होगी।

बायबैक के लिए फंड का इंतजाम कंपनी के पास मौजूद रिजर्व से होगा।

इंफोसिस के बोर्ड ने अप्रैल में 15,600 करोड़ रुपये के कैपिटल रिटर्न का सुझाव दिया था। इसमें 6,400 करोड़ रुपये का फाइनल डिविडेंड और 9,200 करोड़ रुपये के शेयर्स का ओपन मार्केट से बायबैक शामिल था।

मार्च क्वार्टर में कंपनी 4का नेट प्रॉफिट 17.5 प्रतिशत बढ़कर 5,076 करोड़ रुपये रहा था।