नई दिल्ली। आईक्यू (iQOO) की तरफ से शानदार डिस्काउंट ऑफर का ऐलान किया गया है। दरअसल ई-कॉमर्स साइट Amazon India पर IQOO Quest Days सेल की शरुआत की गई है। जिससे ग्राहक iQOO Z3, IQOO Z5, IQQO 7 और iQOO Z7 Legend स्मार्टफोन को 9000 रुपये के भारी डिस्काउंट पर खरीद पाएंगे। इस सेल में ग्राहक शानदार डिस्काउंट के साथ ही नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन, एक्सचेंज ऑफर और अमेजन कूपन पर शानदार डील हासिल कर पाएंगे। iQOO Quest Days एक चार दिवसीय सेल है, जिसका लुत्फ ग्राहक 16 दिसंबर 2021 तक उठा पाएंगे।
iQOO Z3 ऑफर : IQOO Z3 स्मार्टफोन की खरीद 2000 रुपये का कूपन दिया जा रहा है। साथ ही 2000 रुपये एक्सचेंज ऑफऱ मिल रहा है। ग्राहक 9 माह की EMI पर भी फोन खऱीद पाएंगे। ऐसे में ग्राहक को iQOO Z3 स्मार्टफोन 17,990 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर उपलब्ध रहेगा। फोन की खरीद पर 2000 रुपये एक्स्ट्रा ऑफ दिया जा रहा है।
IQOO Z5 ऑफर : iQOO Z5 स्मार्टफोन की खरीद पर 2000 रुपये का कूपन दिया जा रहा है। साथ ही 3000 रुपये एक्सचेंज ऑफर का भी लुफ्त उठाया जा सकता है। फोन 9 माह के EMI ऑप्शन पर उपलब्ध रहेगा। साथ ही 3000 रुपये एक्स्ट्रा छूट दी जा रही है।
iQOO Z7 ऑफर : इस फोन की खरीद पर 2000 रुपये का कूपन, 3000 रुपये एक्सचेंज ऑफर और 3000 रुपये का एक्स्ट्रा ऑफ दिया जा रहा है। ऐसे में iQOO Z7 स्मार्टफोन 29,990 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा।
iQOO Z7 Legand ऑफर : फोन 3000 रुपये कूपन, 3000 रुपये एक्सचेंज ऑफर और 3000 रुपये एक्स्ट्रा छूट के साथ आएगा। ऐसे में फोन Amazon पर 36,990 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा।