30 जुलाई, आईटी कंपनी विप्रो के दिग्गज मालिक अजीम प्रेमजी एग्जीक्यूटिव चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के पद से रिटायर हो गए. रिटायरमेंट के बाद अजीम प्रेमजी के करीब 1.60 लाख करोड़ की कंपनी विप्रो की कमान बेटे रिशद ने संभाल ली है. रिशद इस कंपनी में अगले 5 सालों तक एग्जीक्यूटिव चेयरमैन और प्रबंध निदेशक बने रहेंगे. अजीम प्रेमजी विप्रो के नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और फाउंडर चेयरमैन के तौर पर जुड़े रहेंगे. रिशद अब जिस कंपनी विप्रो को संभाल रहे हैं उसकी मार्केट वैल्यू 1.60 लाख करोड़ रुपये से अधिक है. बता दें कि विप्रो देश की तीसरी बड़ी आईटी कंपनी है. इस कंपनी के दुनियाभर में 1 लाख 30 हजार कर्मचारी हैं और इसकी 54 देशों में शाखाएं हैं. विप्रो का मुख्यालय बेंगलुरु में स्थित है.
रिशद ji की सबसे पहली पहचान उन के पिता अजीम प्रेमजी के बेटे के तौर पर होती है. रिशद ने हावर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए और अमेरिका के वेस्लेयन यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है. रिशद साल 2007 में विप्रो से कम देख रहे है. यहां उन्होंने इन्वेस्टर रिलेशन और कॉरपोरेट अफेयर्स से जुड़े काम की शुरुआत की. विप्रो में जुड़ने से पहले वो बेव कंपनी लंदन में काम करते थे.