Jeep Wrangler 2021: जीप इंडिया (Jeep India) ने अपनी प्रीमियम एसयूवी रैंगलर (SUV Wrangler) के असेंबल कर नए वर्जन में पेश किया है. Wrangler को दो वेरिएंट Unlimited और Rubicon में लॉन्च किया गया है. कंपनी ने इस मॉडल का उत्पादन पुणे के पास रंजनगांव प्लांट में हो रहा है.
Jeep Wrangler: इंजन
भारत में ही असेंबल के दौरान एसयूवी के इंजन या डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि डिजाइन को और ज्यादा आकर्षक बनाया गया है. रैंगलर में 2.0 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर वाला टर्बो पेट्रोल इंजन लगाया गया है. यह इंजन 268hp की पावर और 400Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह दमदार इंजन 8 स्पीड आटोमैटिक गीयरबॉक्स से लैस है.
Jeep Wrangler: कीमत
रैंगलर अनलिमिटेड (Jeep Wrangler Unlimited Price) की कीमत 53.9 लाख रुपये और रैंगलर रुबिकॉन की कीमत (Wrangler Rubicon Price) 57.9 लाख रुपये रखी गई है. Wrangler के दोनों ही वेरिएंट BS-VI कम्प्लायंट 2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन में है.
Jeep Wrangler: फीचर्स
4X4 Jeep Wrangler Rubicon खासकर ऑफ रोड ट्रैवल के लिए है. इसका ग्राउंड क्लियरेंस 217 एमएम, वाटर वेडिंग कैपेसिटी 760 एमएम (पानी में कितना अंदर तक ड्राइव करने में सक्षम) है. इसके अलावा, इसका अप्रोच, डिपार्चर और ब्रेक ओवर एंगल क्रमश: 36 डिग्री, 31 डिग्री और 21 डिग्री है.
Wrangler Unlimited और Rubicon दोनों में लेदर सीट, यू कनेक्ट इन्फोटेनमेंट, एप्पल कारप्ले एंड एंड्रायर आटो, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, इंजन स्टॉप/स्टार्ट, डुअल जोन एयर कंडीशनिंग और आटेमैटिक हेडलैम्प जैसे कई फीचर दिए गए हैं.