Reliance Jio Infocomm ने 17 मई को घोषणा की है कि कंपनी भारत के सबसे बड़े इंटरनेशनल सबमरीन केबल सिस्टम का निर्माण कर रही है. रिलायंस जियो भारत में डेटा की बढ़ती मांग का समर्थन करने के लिए नेक्स्ट जनरेशन के दो केबल लगाएगी. प्रोजेक्ट को कई ग्लोबल कंपनियों और सबकॉम के साथ साझेदारी में पूरा किया जाएगा, केबल आपूर्ति में दुनियाभर में अग्रणी है.

ये दोनों केबल प्रोजेक्ट, भारत-एशिया-एक्सप्रेस (आईएएक्स) और भारत-यूरोप-एक्सप्रेस (आईईएक्स) भारत को सिंगापुर और भारत को मध्य पूर्व और यूरोप से जोड़ेंगे. ऐसे में भारत पूर्व में सिंगापुर, थाईलैंड, मलेशिया से जुड़ेगा और पश्चिम में मिस्र, जिबूती और सऊदी अरब जैसे देशों से जुड़कर इटली से कनेक्ट होगा. दोनों केबल सिस्टम आपस में जुड़ेंगे और ग्लोबल डेटा इंटरएक्सचेंज पॉइंट्स से जुड़े रहेंगे. कंपनी ने कहा, “आईएएक्स और आईईएक्स उपभोक्ता और यूजर्स के लिए भारत में और बाहर डेटा के साथ-साथ क्लाउड सर्विसेज तक पहुंचने की क्षमता को बढ़ाएंगे.”

ग्राहकों को अब नहीं आएगी नेटवर्क की दिक्कत

एक स्टेटमेंट के मुताबिक, “फाइबर ऑप्टिक सबमरीन टेलीकॉम के इतिहास में पहली बार, ये सिस्टम भारत को इंटरनेशनल नेटवर्क मैप सामने लेकर आया है.” दोनों केबल सिस्टम 16,000 किमी से अधिक की रेंज में काम करेंगे और इस क्षेत्र को हाई स्पीड कैपेसिटी ऑफर करेंगे. IEX और IAX से 200Tbps से अधिक की क्षमता मिलने की उम्मीद है.

डिजिटल सर्विसेज और डेटा खपत में Jio सबसे आगे

रिलायंस जियो के अध्यक्ष मैथ्यू ओमन ने कहा, “डिजिटल सर्विसेज और डेटा खपत में भारत की शानदार ग्रोथ में Jio सबसे आगे है. स्ट्रीमिंग वीडियो, रिमोट वर्कफोर्स, 5G, IoT और उससे आगे की मांगों को पूरा करने के लिए, Jio अपनी तरह के पहले निर्माण में IAX और IEX सबमरीन सिस्टम नेतृत्व की भूमिका निभा रहा है.”

उन्होंने कहा, “एक ग्लोबल महामारी के दौरान इस महत्वपूर्ण सिस्टम को लागू करना एक चुनौती है, लेकिन चल रही महामारी ने केवल डिजिटल परिवर्तन और उद्यमों और उपभोक्ताओं को एक बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए हाई-परफॉर्मेंस ग्लोबल कनेक्टिविटी की आवश्यकता को तेज किया है.”