नई दिल्ली: दूरसंचार कंपनी भारतीय एयरटेल (Bharti Airtel) के सक्रिय ग्राहकों की संख्या में जनवरी में 69 लाख की बढ़ोतरी हुई है. इस तरह एयरटेल ने बाजार में अपनी अग्रणी स्थिति को और मजबूत किया है. वहीं इस दौरान रिलायंस जियो (Reliance Jio) के सक्रिय कनेक्शनों की संख्या 34 लाख घट गई है. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण यानी ट्राई (Trai) ने यह जानकारी दी है.
Airtel के बढ़े और Jio के घटे एक्टिव कनेक्शन
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) ने ट्राई द्वारा जारी जनवरी के उपभोक्ताओं के आंकड़ों के हवाले से कहा है कि इस तरह भारती एयरटेल के सक्रिय ग्राहकों की संख्या 33.6 करोड़ पर पहुंच गई है. यूबीएस (UBS) की रिपोर्ट के अनुसार भारती (Bharti) और जियो (Jio) के वीएलआर यानी सक्रिय (VLR) ग्राहकों की संख्या हाल के महीनों में लगभग बराबर थी. लेकिन नए साल की जनवरी में भारती के VLR कनेक्शनों का आंकड़ा 69 लाख बढ़कर 33.6 करोड़ पर पहुंच गया. वहीं जियो के कनेक्शन की संख्या 34 लाख घटकर 32.5 करोड़ रह गई.