साउथ कोरियन वाहन निर्माता कंपनी किआ मोटर्स (Kia Motors) ने इंडियन मार्केट में अपनी पहली एसयूवी सेल्टॉस (#KiaSeltos) को लॉन्च किया l जिसकी शुरूआती कीमत कंपनी ने 9.69 लाख रुपये रखी है l
स्पेसिफिकेशन:
सेल्टॉस के इंजन की बात करें तो यह 3 इंजन ऑप्शंस के साथ लॉन्च की गई हैl सेल्टॉस एसयूवी दो अलग डिजाइन लाइन (टेक लाइन और जीटी लाइन) में लॉन्च किया गया हैl कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में यह पहली बार है, जब कोई मॉडल दो डिजाइन ऑप्शन में उपलब्ध होगाl टेक लाइन में ज्यादा प्रीमियम और फैमिली-ओरिएंटेड स्टाइलिंग पैकेज के साथ आएगीl जीटी लाइन की स्टाइलिंग स्पोर्टी है, जिसे युवाओं को टारगेट करने के लिए बनाया गया हैl किआ मोटर्स इंडिया 160 शहरों में सेल्टोस की बिक्री शुरू करेगीl