मध्यप्रदेश सरकार में श्रम मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने मण्डीदीप में एसोसिएशन ऑफ ऑल इन्ड्रस्ट्रीज एक्सपो-2019 का शुभारंभ किया। श्री सिसोदिया ने एक्सपो को उत्पादों की बिक्री का सशक्त माध्यम बताया।
मंत्री श्री सिसोदिया ने कहा कि छोटे दुकानदारों और संस्थानों को अब बार-बार पंजीयन का नवीनीकरण नहीं कराना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक नीति को सरल बनाया गया है। श्रम मंत्री ने बताया कि प्रदेश में इंस्पेक्टर राज समाप्त किया जा रहा है। सभी उद्योगों में श्रमिकों के लिए बेहतर वातावरण उपलब्ध कराया जायेगा।