आज वीकली एक्सपायरी से पहले बाजार में दायरे में कारोबार हुआ। निफ्टी 17,350 के करीब लाल निशान में बंद हुआ। सेंसेक्स भी 29 अंको की गिरावट के साथ 58,250 पर बंद हुआ। हालांकि निफ्टी बैंक में 300 अंको की बढ़त दर्ज की गई। आज के सेशन में बैंकिंग, पावर और कंज्यूमर ड्यूरेबल् शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। जबकि IT,ऑटो और मेटल शेयरों पर दबाव रहा।
मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों में भी खरीदारी रही। मिडकैप इंडेक्स की आज रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई। निफ्टी बैंक में 3 दिन की गिरावट के बाद तेजी रही। हालांकि IT,ऑटो और मेटल शेयरों पर दबाव रहा।
निफ्टी के 50 में से 26 शेय़रों में तेजी रही। सेंसेक्स के 30 में से 16 में बिकवाली रही। निफ्टी बैंक के 12 में से 9 शेयरों में तेजी रही। निफ्टी 9 प्वाइंट गिरकर 17,354 पर बंद हुआ। सेंसेक्स 29 प्वाइंट गिरकर 58,250 पर बंद। वहीं, निफ्टी बैंक 299 प्वाइंट चढ़कर 36,768 पर बंद हुआ। मिडकैप इंडेक्स 151 प्वाइट चढ़कर 29,253 पर बंद हुआ। डॉलर के मुकाबले रुपया भी आज 19 पैसे कमजोर होकर 73.42 के मुकाबले 73.61 के स्तर पर बंद हुआ।
LKP securities के एस रंगनाथन का कहना है कि आज के उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में वैक्सिनेशन में आई तेजी और कोटक बैंक में आई खरीदारी के दम पर बुल्स ने बाजार में आज अच्छा कमबैक किया। आज घोषित PLI के दम पर टेक्सटाइस शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। दोपहर के बाद बाजार में मिडकैप शेयरों में खरीदारी बढ़ती दिखी।