बाजार आज अपने शुरुआती दौर में हासिल किए गए रिकॉर्ड हाई पर टिकने में कामयाब नहीं रहा और कारोबार के अंत में सेसेंक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान में बंद हुए।
कारोबार के अंत में सेसेंक्स आज 189.45 अंक यानी 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 52,735.59 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 45.65 अंक यानी 0.29 फीसदी टूटकर 15,814.70 के स्तर पर बंद हुआ।
आज सुबह के शुरुआती कारोबार में सेसेंक्स ने 53,126.73 और निफ्टी ने 15,915.65 का नया रिकॉर्ड हाई छुआ लेकिन कारोबारी सत्र के आगे बढ़ने के साथ ही इन्होंने अपनी बढ़त गंवा दी।
CapitalVia Global Research के आशिष बिस्वास का कहना है कि 15,900 का ऑल टाईम हाई तोड़ने के बाद मार्केट में सुस्ती आती दिखी और निफ्टी 15800 के अहम सपोर्ट लेवल पर टिके रहने के लिए संघर्ष करता दिखा।
बाजार से इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि अगर निफ्टी 15800 के ऊपर ट्रेड करता है तो यह शॉर्ट टर्म के नजरिए से बाजार के लिए अच्छा संकेत है। अगर बाजार 15800 के ऊपर टिके रहता है तो अंतत: इसमें गति आती दिखेगी और यह 16100-16200 की तरफ जाता दिखेगा। उन्होंने आगे कहा कि RSI, MACD जैसे मोमेटम इंडिकेटर भी बाजार के लिए अच्छे संकेत दे रहे हैं।
आज के कारोबार में निफ्टी पीएसयू बैंक, फार्मा और मेटल इंडेक्स में 1-2 फीसदी की बढ़त देखने को मिली जबकि आईटी, इंफ्रा और एनर्जी में बिकवाली का दबाव देखने को मिला। बीएसई मिडकैप और स्मॉल कैप इंडेक्स में 0.4 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।