नई दिल्ली। साल 2022 मारुति सुजुकी के ग्राहकों के लिए महंगा होने वाला है। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी जनवरी 2022 से अपनी कारों की कीमतों को महंगा करने जा रही है। मारुति ने एक्सचेंज को दिए जानकारी में इसका खुलासा किया है। कंपनी की तरफ से एक्सचेंज में नियामक फाइनिंग के दौरान कहा गया है कि पिछले साल लागत में आई बढ़ोतरी के कारण वाहनों की कीमतों पर असर पड़ा है। ऐसे में इस बड़े भार का छोटा सा हिस्सा महंगी कीमतों के रूप में ग्राहकों को वहन करना पड़ेगा।
मारुति सुजुकी जनवरी 2022 से अपनी पूरी लाइनअप को महंगा करने जा रही है। हालांकि, कारों की कीमतों को कितना बढ़ाया जाएगा इसके बारे में अभी मारुति की तरफ से कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। ऐसे में बढ़ी कीमतें अलग-अलग मॉडल और वेरिएंट्स पर अलग-अलग होंगी।
इससे पहले इसी साल सितंबर महीने में मारुति सुजुकी ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए अपनी कारों की कीमतों को महंगा कर दिया था। तब कंपनी ने अपनी पूरे लाइन-अप को 22,500 रुपये तक महंगा कर दिया था। तब कंपनी की तरफ से कहा गया था कि कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण लागत में आई बढ़ोतरी के चलते उसे यह फैसला लेना पड़ रहा है।
सितंबर महीने में मारुति सुजुकी ने अपनी कारों की कीमतों में 7,500 रुपये से लेकर 22,500 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी। तब कंपनी ने Maruti Suzuki Eeco (मारुति सुजुकी ईको) की कीमतों में सबसे ज्यादा 22,500 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई थी। जबकि, इस दौरान कंपनी ने अपनी Maruti Suzuki S-Presso (मारुति सुजुकी एस-प्रेसो) की कीमत में 7500 रुपये की बढ़ोतरी की थी। बता दें कि मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में अपनी 15 कारों की बिक्री करती है। इनमें Arena और Nexa ब्रांड्स शामिल हैं।