निजी क्षेत्र की कंपनियों में नए साल (2020) के दौरान सात लाख नौकरियां और वेतन में करीब आठ फीसदी वृद्धि होने का अनुमान है। स्टार्टअप कंपनियां रोजगार सृजन में सबसे आगे बढ़कर योगदान देंगीl इस सर्वेक्षण में शीर्ष स्थानों पर बेंगलुरू, मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद, अहमदाबाद और पुणे शामिल हैं बाकी रोजगार दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में सृजित होंगेl सर्वेक्षण में के अनुसार साल 2020 में सबसे ज्यादा रोजगार रिटेल व ई-कॉमर्स में में सृजित होने की उम्मीद हैl इसके बाद सूचना प्रौद्योगिकी एवं आईटी आधारित सेवाओं में, स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में, एफएमसीजी में, मैन्युफैक्चरिंग में और बैंकिंग, वित्तीय सेवा एवं बीमा क्षेत्र में रोजगार पैदा होने का अनुमान हैl