Xiaomi के लेटेस्ट लॉन्च स्मार्टफोन Mi 11 Lite को आज यानी 28 जून 2021 को पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। इसे दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स साइट Flipkart और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। कंपनी का दावा है क यह साल 2021 का सबसे पतला और हल्का मोबाइल है। Mi 11 Lite स्मार्टफोन की थिकनेस 6.8 mm है। जबकि वजन 157 ग्राम है। Xiaomi के दावे के मुताबिक Mi 11 Lite स्मार्टफोन iPhone 12 से भी पतला स्मार्टफोन है।

कीमत और ऑफर्स

Mi 11 Lite को प्री-आर्डर करने पर 1,500 रुपये की छूट दी जा रही है। फोन के 6GB रैम +128GB वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है। जबकि 8GB रैम +128GB वेरिएंट 23,999 रुपये में आएगा। HDFC बैंक ऑफर पर 1,000 रुपये की छूट ऑफर की जा रही है। Flipkart Axis बैंक कार्ड पर 5 फीसदी की छूट मिल रही है। फोन को 15,300 रुपये के डिस्काउंट पर खरीदने का विकल्प होगा। Mi 11 Lite स्मार्टफोन Tuscany Coral, Jazz Blue और Vinyl Black कलर ऑप्शन में आता है।

स्पेसिफिकेशन्स

Mi 11 Lite में 6.5 इंच का एक फ्लैट OLED पैनल दिया गया है। फोन फुल एचडी प्लस एमोलेड डॉट डिस्प्ले के साथ आएगा। डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2400/1080 पिक्सल होगा। जबकि स्क्रीन ब्राइटनेस 500nits होगी। फोन 90 Hz स्क्रीन रिफ्रेश्ड और 240 Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। फोन 10-bit डिस्प्ले को सपोर्ट करेगा। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 5 दिया गया है।