ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सेल्यूलोसिक फाइबर्स डीविशन , बिरला सेल्यूलोज को यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि उसने एलएनजे भीलवाड़ा ग्रुप कंपनियों – आरएसडब्लूएम लिमिटेड और टीएसीसी लिमिटेड के साथ जॉइंट डेवलपमेंट एग्रीमेंट (JDA) किया है । इस पार्टनरशिप  का उद्देश्य टेक्सटाइल इंडस्ट्री में ग्राफीन टेक्नीक को डेवलप करना और नए इनोवेशन लाना है , जिससे कपड़े और अधिक मजबूत, टिकाऊ और बेहतरीन बन सकें ।

ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सेल्यूलोसिक फाइबर्स डिवीजन , बिरला सेल्यूलोज ने एलएनजे भीलवाड़ा ग्रुप  की मुख्य कंपनियों – आरएसडब्लूएम लिमिटेड और टीएसीसी लिमिटेड के साथ 14 फ़रवरी, 2025 को एक खास समझौता किया है । इस पार्टनरशिप का उद्देश्य टेक्सटाइल इंडस्ट्री में ग्राफीन टेक्नीक कि ग्रोथ और इनोवेशन को नई दिशा में बढ़ावा देना है । यह पार्टनरशिप टेक्सटाइल इंडस्ट्री में नई संभावनाओं के द्वार खोलेगा और टेक्सटाइल प्रोडक्शन को ज्यादा टिकाऊ, बेहतर और आधुनिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा ।

ग्राफीन एक खास सामग्री है, जिसमें कार्बन के एटम हेक्सागोनल लैटिस में जुड़े होते हैं। यह बेहद मजबूत, हल्का और बिजली का अच्छा संवाहक होता है। इसकी खासियत के कारण इसका उपयोग इलेक्ट्रॉनिक्स, बैटरी, कोटिंग्स, कंपोजिट, बिल्डिंग मटेरियल और टेक्सटाइल में किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *