मुंबई: सैप कॉन्कर सोल्युशंस, एचडीएफसी बैंक एवं मास्टरकार्ड ने साझेदारी की जिसके तहत हर स्तर के भारतीय कॉर्पोरेट कंपनी के खर्चों का भुगतान कर उनका प्रबंधन कर सकेंगे। एचडीएफसी बैंक ने एक कॉर्पोरेट क्रेडिट लांच किया जो बिज़नेस ट्रिप्स के दौरान भुगतान एवं खर्च के प्रबंधन के लिए वन-स्टॉप समाधान प्रदान करेगा। कॉर्पोरेट क्रेडिट कार्ड द्वारा बिज़नेस संबंधी समस्त खर्चों का सैप कॉन्कर प्रस्तुतियों में सुगम इंटीग्रेशन हो सकेगा, कर्मचारियों का अनुभव बढ़ेगा, विज़िबिलिटी बढ़ेगी, पैसे की बचत होगी तथा कॉर्पोरेट एफिशियंसी में सुधार होगा। यह कार्ड मास्टरकार्ड द्वारा सपोर्टेड है। एचडीएफसी बैंक एवं सैप कॉन्कर सोल्युशंस की नई प्रस्तुति सुनिश्चित करती है कि व्यवसायिक मुसाफिरों को तनावमुक्त एवं प्रोडक्टिव सफर का लाभ मिले।

साझेदारी के मुख्य फायदों में शामिल हैं:

  1. अपफ्रंट विज़िबिलिटी एवं खर्चों पर नियंत्रण
  2. कैशलेस पेमेंट एवं डिजिटल क्लेम की प्रक्रिया
  3. पार्टनर ऐप्स के साथ इंटीग्रेशन
  4. ग्लोबल वाई-फाई
  5. कोम्प्लिमेंटरी लाउंज़ प्रोग्राम

एचडीएफसी बैंक के कंट्री हेड, पेमेंट्स बिज़नेस एवं मार्केटिंग, पराग राव ने कहा, ‘‘भारत सर्वाधिक क्रेडिट कार्ड जारी करने वाला देश है। हमारा प्रयास है कि हम हर भारतीय की जरूरत के अनुरूप कार्ड डिज़ाईन करें। आज हमें सैप कॉन्कर सोल्यूशंस के साथ साझेदारी करने की खुशी है, जिसके तहत हम कोर्पोरेट्स एवं व्यवसायिक मुसाफिरों के लिए मजबूत प्रपोज़िशन प्रस्तुत कर रहे हैं। सैप कॉन्कर सोल्यूशंस के साथ हमारा उद्देश्य भारतीय कोर्पोरेट्स द्वारा व्यवसायिक यात्रा करने के अनुभव को परिवर्तित करना है।’’