नई दिल्ली। भारत में अगले साल एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च होने वाले हैं, जिनमें हीरो मोटोकॉर्प, होंडा और सुजुकी जैसी स्थापित कंपनियों के साथ ही नए-नए कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर होंगे। साल 2022 में यामाहा भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर सकती है, जिसका नाम Yamaha E01 हो सकता है और यह मैक्सी स्कूटर स्टाइल वाला होगा। हालांकि, यामाहा इंडिया ने अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च को लेकर किसी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
अपनी लाइनअप को इलेक्ट्रिक बनाने की तैयारी में यामाहा : हाल ही में यामाहा मोटर कंपनी के सीईओ योशिहिरो हिदाका ने कहा है कि अगले साल 2022 में कंपनी नया इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ला रही है, जिसके एशियाई देशों में पेश किया जाएगा। इसके साथ ही मिड साइज इलेक्ट्रिक बाइक भी लॉन्च किए जाएंगे, जो चीन, जापान, थाइलैंड के साथ ही यूरोपीय देशों में भी बिकेंगी। दरअसल, कंपनी साल 2050 तक अपनी 90 पर्सेंट लाइनअप को इलेक्ट्रिक में बदलने की योजना पर काम कर रही है। हाल के वर्षों में जिस तरह इलेक्ट्रिक वीइकल्स की डिमांड और सेल बढ़ी है, उससे कंपनी काफी उत्साहित है और अपना पोर्टफोलियो वह इलेक्ट्रिक वीइकल सेगमेंट में मजबूत करना चाहती है।
लुक और फीचर्स में होगा शानदार : माना जा रहा है कि यामाहा के अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर इसके 125cc पेट्रोल स्कूटर जैसे ही होंगे, जिनके लुक और फीचर्स काफी शानदार होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यामाहा के इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिस्क ब्रेक, एबीएस, चौड़ी टायर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी वाले डिस्प्ले समेत कई खास फीचर्स देखने को मिलेंगे। आपको बता दें कि अगले साल भारत में हीरो मोटोकॉर्प और होंडा जैसी कंपनियां भी नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है, ऐसे में मौजूदा समय के पॉपुलर टीवीएस, ओला, ऐथर, सिंपल एनर्जी, बजाज समेत अन्य कंपनियों के लिए ये बड़ी चुनौती बनने वाले हैं।