नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) मार्च-अप्रैल के बीच अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) ला सकती है, जिसके जरिए कंपनी ₹3 हजार करोड़ जुटाने की योजना बना रही है। यह IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा, जिसमें कंपनी के मौजूदा शेयरहोल्डर्स अपने शेयर्स बेचेंगे।
कंपनी ने जुलाई 2023 में ड्राफ्ट रेड हियरिंग प्रोस्पेक्टस (DRHP) फाइल किया था और SEBI ने सितंबर 2023 में इसे मंजूरी दी थी। DRHP के अनुसार, कंपनी के 6 मौजूदा शेयरहोल्डर्स अपने 5.72 करोड़ शेयर्स बेचेंगे।
इस इश्यू के तहत IDBI बैंक 2.22 करोड़ शेयर्स, NSE 1.80 करोड़ शेयर्स, यूनियन बैंक 56.25 लाख शेयर्स, SUUTI 34.15 लाख शेयर्स, और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया तथा HDFC बैंक 40-40 लाख शेयर्स बेचेंगे।
NSDL देश की सबसे बड़ी डिपॉजिटरी कंपनी है, जबकि दूसरी प्रमुख डिपॉजिटरी CDSL पहले ही स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड है। NSDL की स्थापना 1996 में हुई थी और यह लंबे समय से IPO लाने की योजना बना रही थी। DRHP को अगस्त 2023 में SEBI ने स्थगित कर दिया था, हालांकि अब इस IPO की योजना फिर से प्रगति पर है।
दिसंबर तिमाही में आय में 16.2% का इज़ाफा हुआ।
2024 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी की कुल आय 16.2% बढ़कर 391.21 करोड़ रुपए रही, जो 2023 की इसी तिमाही में 336.67 करोड़ रुपए थी। FY25 में दिसंबर तक कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 32.6% बढ़कर 259.82 करोड़ रुपए हो गया। इसके अलावा, कंपनी की कुल आय 13.3% बढ़कर 1,141.4 करोड़ रुपए रही।