ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) ने अपने ग्राहकों के लिए इंटरेस्ट रेट किया कम
SBI द्वारा होम लोन और ऑटो लोन का रेट सस्ता करने के बाद OBC ने भी अपने ग्राहकों को राहत दी। OBC ने होम लोन के लिए बैंक का रेपो रेट लिंक्ड इंटरेस्ट रेट 8.35% से शुरू होगा और 8.70% से कार लोन शुरू करने का निर्णय लिया। OBC ने कहा कि उसने रिजर्व बैंक के रेपो रेट से लिंक्ड होम लोन और व्हीकल लोन प्रॉडक्ट के नए वैरियंट लॉन्च किए हैं। बैंक के मुताबिक, ‘कस्टमर को बैंक की कॉस्ट ऑफ फंड के हिसाब से MCLR या एक्सटर्नल बेंचमार्क से लिंक्ड रेपो रेट चुनने का विकल्प मिलेगा।