स्मार्टफोन ब्रांड Oneplus ने भारत में अपने लेटेस्ट हैंडसेट OnePlus 9 और 9 Pro के लिए OxygenOS 11.2.6.6 का अपडेट जारी किया है। यह अपडेट Android 11 पर आधारित है। इस अपडेट में बैटरी कन्जंप्शन और नेटवर्क परफॉर्मेंस को सुधारा गया है। इसके अलावा यूजर्स को अपडेट में शार्पनिंग इफेक्ट, बेहतर फोकस, ब्राइटनेस और वाइट बैलेंस ऑप्टिमाइजेशन जैसे लेटेस्ट कैमरा फीचर्स मिलेंगे।

चेंजलॉग के मुताबिक, Oneplus 9 के लिए रोलआउट हुए अपडेट का वर्जन नंबर 11.2.6.6LE25DA है। जबकि वनप्लस 9 प्रो के लिए जो अपडेट आया है, उसका वर्जन नंबर 11.2.6.6LE15DA है। वनप्लस 9 सीरीज का अपडेट कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध है और आने वाले दिनों में इसे सभी यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा।

OnePlus 9 सीरीज की कीमत 

OnePlus 9 स्मार्टफोन 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। इसकी कीमत क्रमश: 49,999 रुपये और 54,999 रुपये है। वहीं, इसके अपग्रेडेड मॉडल यानी OnePlus 9 Pro के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 64,999 रुपये और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत 69,999 रुपये रखी गई है।