चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो भारत में जल्द ही स्मार्टफोन की दमदार सीरीज लॉन्च करने वाली है। ओप्पो भारत में Oppo F19 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। इस सीरीज के तहत भारत में ओप्पो के दो नये मॉडल्स लॉन्च किये जाएंगे। Oppo F19 Pro और Oppo F19 Pro+ 5G. इन दोनो बेहतरीन फोन्स की लॉन्चिंग डेट मार्च के दूसरे सप्ताह तक आ सकती है। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Amazon india पर इस सीरीज की दोनों फोन्स को लिस्ट किया गया है। Oppo F19 Pro और Oppo F19 Pro+ 5G के स्पेसिफिकेशंस सोशल मीडिया पर लीक हो गयी हैं।

OPPO F19 Pro में 6.4 इंच का पंच होल AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा इसमें MediaTek Helio P95 प्रोसेसर मिलेगा। वहीं अगर कैमरे की बात करें तो इसमें क्वाड रियर कैमरा मिलेगा जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मिलेगा। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल कैमरा होगा। इसके अलावा इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और पावर देने के लिए 4310mAh की बैटरी मिलेगी जो 30W के चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। इसके 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 20 हजार होगी।

OPPO F19 Pro+ 5G के फीचर्स की बात करें तो इसमें भी 6.4 इंच का पंच होल AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा यह MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर से पावर्ड होगा और इसमें 8GB रैम और 128GB का स्टोरेज मिलेगा। वहीं अगर कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा होगा। सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। फोन में पावर देने के लिए 30W के फास्ट चार्जिंग के साथ 4500mAh बैटरी दी जा सकती है और इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।

Dailyhunt