Oppo Reno 6 Pro 5G को आज से सेल में उपलब्ध कराया जाएगा. इस फोन को पिछले हफ्ते Oppo Reno 6 5G के साथ लॉन्च किया गया था. इसे लॉन्च के बाद से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया गया था और आज से इसकी सेल शुरू होने जा रही है. इसमें MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर और क्वॉड रियर कैमरा सेटअप जैसे फीचर्स दिए गए.
Oppo Reno 6 Pro 5G की कीमत भारत में 39,990 रुपये रखी गई है और इसे 12GB + 256GB वाले सिंगल वेरिएंट में पेश किया गया है. ग्राहक इसे दो कलर ऑप्शन- ऑरोरा और स्टेलर ब्लैक में खरीद पाएंगे. फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट रिलायंस डिजिटल, विजय सेल्स, क्रोमा, ओप्पो ऑनलाइन स्टोर और दूसरे रिलेटर्स से की जाएगी.
Flipkart पर ग्राहकों को HDFC, ICICI और kotak डेबिट/क्रेडिट कार्ड्स और EMI पर 4,000 रुपये तक इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. साथ ही 12 महीने तक नो-कॉस्ट EMI का भी ऑप्शन मिलेगा. इसी तरह ओप्पो वॉच पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा.
Oppo Reno 6 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स
ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड ColorOS 11.3 पर चलता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.55-इंच फुल-HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर मौजूद है.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और कलर टेम्परेचर सेंसर के साथ एक 2MP मोनो कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 32MP का कैमरा मौजूद है.
Oppo Reno 6 Pro की बैटरी 4,500mAh की है और यहां 65W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 5G, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS ,और एक USB टाइप-C पोर्ट का सपोर्ट मौजूद है. यहां इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.