स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) 1 जनवरी से अब अपने ग्राहकों के लिए एटीएम से कैश निकालने के लिए वन टाइम पासवर्ड (OTP) की सुविधा लेकर आ रहा है। बैंक ग्राहकों द्वारा एटीएम के जरिये फ्रॉड तरीके से पैसे निकालने से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए यह कदम उठा रहा है। जिन एसबीआइ ग्राहकों को 1 जनवरी से रात आठ बजे से सुबह के आठ बजे तक एटीएम के जरिये पैसे निकालने होंगे उन्हें ओटोपी का इस्तेमाल करना होगा। एसबीआइ ने इस बारे में ट्वीट करते हुए कहा है कि दस हजार से ज्यादा की निकासी पर ओटीपी का इस्तेमाल करना होगा।