- शैक्षणिक एवं औद्योगिक कौशल के अंतर को खत्म करने के लिए शैक्षिक समाधान, जो शहरी युवाओं के बीच बढ़ते बेरोजगार का समाधान प्रस्तुत करेंगे।
- 2025 तक लगभग 100,000 बच्चों को लाभान्वित करने का उद्देश्य।
- कैरियरेक्स एवं एक्सेलइट को पैनासोनिक के इंडिया इनोवेशन केंद्र, बैंगलुरू में इन-हाउस विकसित किया गया है।
- विद्यार्थियों को पैनासोनिक के प्रोजेक्ट्स एवं इंटर्नशिप्स के लिए काम करने का अवसर मिलेगा।
नई दिल्ली/बैंगलुरू, 28 जनवरी, 2020– भविष्य के लिए तैयार कार्यबल विकसित करने के लिए विद्यार्थियों को कौशल प्रदान करने की बढ़ती जरूरत को देखते हुए, डाईवर्सिफाईड टेक्नोलॉजी कंपनी, पैनासोनिक ने आज अपने दो शिक्षा आधारित समाधानः ‘करियरेक्स’ एवं ‘एक्सेलइट’ लांच करने की घोशणा की है। करियरेक्स को कॉलेज एवं विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए डिज़ाईन किया गया है। यह उन्हें डेटा साईंस, क्लाउड कंप्यूटिंग, मशीन लर्निंग/एआई एवं इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स आदि का कौशल प्रदान करता है। दूसरी तरफ एक्सेलइट खासकर छोटे व मध्यम शहरों में रहने वाले स्कूली विद्यार्थियों के लिए डिज़ाईन किया गया है। यह उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार होने में मदद करता है। पैनासोनिक इंडिया के इनोवेशन केंद्र(आईआईसी) में डिज़ाईन व विकसित किए गए ये समाधान संस्थान द्वारा श्री अनिल सहस्रबुद्धे, चेयरमैन; एम. पी. पुनिया, वाईस चेयरमैन, एआईसीटीई एवं डॉ. अंतरिक्ष जौहरी, डायरेक्टर, सीबीएसई ने आज विज्ञान भवन में प्रस्तुत किए। इस समारोह में भारत में 75 अग्रणी विश्वविद्यालयों एवं संस्थानों के चेयरपर्सन और डीन मौजूद थे।
सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनोमी (सीएमआईई) के नए डेटा ने इस बात को प्रमाणित कर दिया है कि शहरी युवाओं के बीच बेरोजगारी की दर बहुत ज्यादा है। खासकर 20 से 24 साल के युवाओं में बेरोजगारी की दर 37 प्रतिशत है। ग्रेजुएट युवाओं में बेरोजगारी की दर और भी ज्यादा, यानि 60 प्रतिशत है। इस बात को ध्यान में रखते हुए पैनासोनिक इंडिया के इनोवेशन सेंटर (आईआईसी) में ये शैक्षिक समाधान विकसित किए गए हैं। ये समाधान विद्यार्थियों, कॉलेज एवं विश्वविद्यालयों के लिए बनाए गए हैं, ताकि वर्तमान शिक्षा एवं भविष्य में रोजगार के लिए जरूरी कौशल के बीच के अंतर को समाप्त किया जा सके।
इस अवसर पर श्री अत्सुशी मोतोया, हेड-पैनासोनिक इंडिया इनोवेशन सेंटर ने कहा, ‘‘हम अपने कार्यस्थल के आस पास के समुदायों के विकास में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। या गया। भारत में हमने विविध उद्योगों में हैल्थकेयर, रिटेल, एंटरप्राईज़ एवं एस्सेट ट्रैकिंग में इनोवेटिव समाधान प्रस्तुत किए हैं। करियरेक्स एवं एक्सेलइट के लॉन्च के साथ हमें उम्मीद है कि हम एक और इनोवेटिव एडटेक समाधान प्रस्तुत करेंगे, जो शहरी युवाओं के बीच बेरोजगारी
की दर का समाधान करेगा तथा साथ ही उद्योग की मांग को भी पूरा करेगा। हम अगले पाँच सालों में लगभग 100,000 विद्यार्थियों को लाभान्वित करेंगे।’’
श्री पंकज राणा, बिज़नेस चीफ, सैन्यो एवं ईकॉमर्स, पैनासोनिक इंडिया ने कहा, ‘‘भारत तेजी से डिजिटल रूप से विकसित देश बन रहा है। व्यवसायों में भारी परिवर्तन आ रहा है। बदलती टेक्नोलॉजी को देखते हुए कौशल की कमी को पूरा करन एवं भविष्य के लिए तैयार कार्यबल का निर्माण करना बहुत जरूरी है। इस उद्देश्य के साथ पैनासोनिक में हम जमीनी स्तर पर केंद्रित हैं और हमें काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। हम भारत में विद्यार्थियों के साथ काम करते हुए उन्हें विकसित होती टेक्नोलॉजी की जानकारी प्रदान करते रहेंगे और उनका कौशल बढ़ाकर उन्हें कॅरियर का मार्गदर्शन भी देंगे।’’
पैनासोनिक के शैक्षिक समाधान, करियरेक्स एवं एक्सेलइट एंड्राइड एवं आईओएस एप्लीकेशन स्टोर्स पर उपलब्ध हैं। पैनासोनिक ने इस कार्यक्रम के लिए विषेशज्ञता प्रदान करने के लिए विषेशज्ञ एजुकेशनल पार्टनर्स के साथ सहयोग किया है। इनसे जहां विद्यार्थियों को रोजगार के लिए अपनी योग्यता बढ़ाने का अवसर मिलेगा, वहीं शैक्षणिक संस्थान विद्यार्थियों को ऑन-डिमांड जॉब स्किल प्रदान कर सकेंगे, जिससे उनकी रैंकिंग में सुधार होगा तथा उद्योग फ्रेशर को नियुक्त कर उनके प्रशिक्षण पर होने वाले खर्च में बचत कर सकेंगे।