• इस साल 19 आई आई टी के 30 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को दिया सहयोग।
  • 2022 तक 240 विधार्थियों को स्कॉलरशिप देने के उद्देश्य के साथ पैनासोनिक ने प्रोग्राम का दूसरा चरण प्रारंभ किया।

नई दिल्ली,07 सितंबर,2019: भविष्य के नेतृत्वकर्ताओं को अपनी रुचि के क्षेत्र में आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता प्रदशित करते हुए पैनासोनिक इंडिया ने आज अपने रति छत्र प्रोग्राम के तहत 19 आई आई टी के 30 विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रदान की।कंपनी के इस फ्लैगशिप अभियान का उद्देश्य चयनित अंडर ग्रेजुएट विद्यार्थियों को सहायता प्रदान करना है, ताकि वो देश में विभिन्न भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें।

इस समारोह में अमिताभ कांत, सीईओ, नीति आयोग मुख्य अतिथि के रूप में तथा श्री मनीष शर्मा, प्रेसिडेंट एवं सीईओ, पैनासोनिक इंडिया और दक्षिण एशिया एवं मिसरितु घोष, हेड, कॉर्पोरेट अफेयर्स एवं सी एस आर, पैनासोनिक इंडिया मौजूद थे।अपने पाँचवें साल में चल रहे इस कार्यक्रम का दूसरा चरण पैनासोनिक से प्रारंभ किया, जिसका उद्देष्य 2022 तक 240 विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रदान करना है।

विजेताओं को बधाई देते हुए अमिताभ कांत, सीईओ, नीति आयोग ने कहा, ‘‘मैं इन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को बधाई देता हूँ, जिनके निरंतर अथक परिश्रम ने उन्हें यहां तक पहुंचाया है।पैनासोनिक इंडिया के रति छत्र स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत इन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को अपने सपने सच करने के लिए किया जाने वाला प्रयास सराहनीय है। ये प्रोग्राम युवा विद्यार्थियों को शिक्षा व कौषल के विकास में सहयोग देते हैं ताकि उन्हें आई आई टी जैसे देश के सर्वश्रेठ संस्थानों में पढ़ाई करने में मदद की जा सके।’’

इस अवसर पर श्री मनीष शर्मा, प्रेसिडेंट एवं सीईओ, पैनासोनिक इंडिया और साउथ एशिया ने कहा, ‘‘महत्वाकांक्षाओं को कौशल के साथ जोड़ते हुए पैनासोनिक इंडिया के रति छत्र प्रोग्राम का उद्देश्य युवा प्रतिभाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करना है, ताकि उन्हें अच्छी शिक्षा मिल कर उनके कौशल का विकास हो सके। हम चाहते हैं कि हमारे प्रयास इन युवा विद्यार्थियों को कल के प्रतिस्पर्धी एवं आत्मविश्वास के पूर्ण नेतृत्व कर्ता बनाएं।हम विजेताओं को बधाई देते हैं और उम्मीद करते हैं कि यह छोटा सा प्रयास उनके सपनों को पूरा करने में मदद करेगा।’’

इस प्रोग्राम के बारे में मिस रितु घोष, हेड, कॉर्पोरेट अफेयर्स एवं सी एस आर पैनासोनिक इंडिया ने कहा, ‘‘हमारी रति छत्र स्कॉलरशिप सभी को बेहतर जिंदगी प्रदान करने तथा एक बेहतर एवं संपूर्ण दुनिया के निर्माण के पैनासोनिक के उद्देश्यके अनुरूप है, जो देश का आर्थिक व सामाजिक विकास करने में योगदान देगी।हम इन 30 प्रतियोगियों के कठिन परिश्रम की सराहना करते हैं। यह प्रोग्राम उन्हें देश के सर्वश्रेठ संस्थानों का हिस्सा बनने का अपना सपना पूरा करने में समर्थ बनाएगा।हमें उम्मीद है कि हमारे प्रयास उन्हें भविष्य में और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे।’’

2019 के रति छत्र स्कॉलरशिप प्रोग्राम को 380 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 234 आवदेनों का चयन किया गया।आयोजित किए गए ऑनलाईन टेस्ट के आधार पर 160 विद्यार्थियों का साक्षात्कार लिया गया, जिनमें से पैनासोनिक ने कठोर स्क्रीनिंग और इंटरव्यू की प्रक्रिया के माध्यम से पूरे देश के 19 आई आई टी से 30 विजेताओं का चयन किया।

                                                               Selected Students

S.No. Name IIT location
1. SAKSHAM MAHAJAN IIT Bhilai
2. AMAN KUMAR IIT BHU
3. ISHU GUPTA IIT BHU
4. RINKI IIT BHU
5. ROHIT AHIRWAR IIT Bombay
6. HIMANSHU RAJPOOT IIT Bombay
7. GOVIND PATIDAR IIT Delhi
8. ASHA RAM MEENA IIT Delhi
9. SUSHIL IIT Delhi
10. KUNAL VAIDYA IIT Dhanbad
11. AGNESH R IIT Dharwad
12. NANCY IIT Guwahati
13. PRITAM DAS IIT Guwahati
14. NARAYANA SREEHITHA REDDY IIT Hyderabad
15. ADITYA MILIND NAIK IIT Indore
16. GUARAV KUMAR IIT Jodhpur
17. DEVESH GOYAL IIT Kanpur
18. JITIN IIT Kanpur
19. AMAN RAW IIT Kanpur
20. PRATIVA BISWAL IIT KGP
21. AKANKSHA SINGH IIT KGP
22. HARSH BHAVINKUMAR SAGAR IIT Madras
23. RAUSHAN RAJ IIT Mandi
24. SWARNIM TRIVEDI IIT Palakkad
25. SHUBHAM GUPTA IIT Patna
26. SHRASHTIKA SINGH IIT Roorkee
27. ROHIT SONDARVA IIT Roorkee
28. KADUKUNTLA SATHVIKA REDDY IIT Roorkee
29. ZAHID BASHIR IIT Roorkee
30. TANMAY AERON IIT Ropar