भोपाल: पैनासोनिक इंडिया ने कनेक्टेड एयर कंडीशनर्स की नई फ्यूचरिस्टिक श्रृंखला लॉन्च की। कनेक्टेड एसी हाल ही में शुरू किए गए पैनासोनिक के कनेक्टेड लिविंग प्लेटफॉर्म – मिराई के तहत बाजार में उतरने वाला पहला उत्पाद हैं। उपभोक्ता आईओएस एवं एंडरोइड प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध मिराई ऐप के द्वारा पैनासोनिक के सभी अप्लायंसेस को एक ही स्थान से कनेक्ट एवं एक्सेस कर सकते हैं। उन्नत टेक्नोलॉजी यूज़र के स्मार्टफोन से सुगमता से कनेक्ट हो जाती है। पैनासोनिक नयी श्रृंखला में कस्टमाईज़्ड स्लीप मोड फीचर लेकर आया है जिसके द्वारा यूज़र्स पूरी रात विविध तापमान को प्रोग्राम कर सकता हैं।

इसके अलावा इस नयी श्रंखला में कनेक्टेड लिविंग के लिए एआई इनेबल्ड मिराई ऐप, अद्वितीय जेटस्ट्रीम एवं एयरो-विंग्स टेक्नोलॉजी के माध्यम से बेहतर कूलिंग, बैक्टीरिया दूर करने वाली नैनो जी टेक्नोलॉजी, कस्टमाईज़्ड स्लीप मोड, बाहरी मौसम के आधार पर सर्वश्रेष्ठ मोड, मिराई प्लेटफॉर्म स्विच ऑन/स्विच ऑफ का निर्देश साथ ही तापमान, मोड, स्पीड भी बदल सकता है। यूज़र्स को ई-वारंटी का प्रबंधन तथा स्थान के आधार पर स्विच ऑन/स्विच ऑफ कर सकता है। इसके अलावा नई श्रृंखला को व्योइस असिस्टैंट्स, जैसे अमेज़न एलेक्सा एवं गूगल असिस्टैंट से ऑपरेट किया जा सकता है।

श्री गौरव साह, बिज़नेस हेड- एयरकंडीशनिंग ग्रुप, पैनासोनिक इंडिया ने कहा, ‘‘उपभोक्ताओं के बारे में हमारी जानकारी बताती है कि भारतीय ग्राहक ज्यादा विस्तृत उत्पाद अनुभव चाहते हैं, जिससे उनके दैनिक कार्य आसान व सुविधाजनक बनें। 81 फीसदी कनेक्टेड फीचर्स के लिए थोड़ा ज्यादा भुगतान करने से पीछे नहीं हटते। गहन अध्ययन से पता चलता है कि 40 फीसदी लोग बेहतर कम्फर्ट के लिए कनेक्टेड एसी खरीदना चाहते हैं, जो एक बड़ा अवसर है। कनेक्टेड एसी की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए इस लॉन्च के साथ हमारा उद्देश्य वित्तवर्ष 2020-21 में एयरकंडीशनर सेगमेंट में 10 प्रतिशत बाजार अंश एवं 25 से 30 प्रतिशत वृद्धि हासिल करना है।’’