नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सात दिवसीय अमेरिका दौरा कई मायनों में अहम साबित होने वाला है। इस दौरे पर ऐतिहासिक ‘हाउडी मोदी‘ इवेंट का हिस्सा बने पीएम मोदी दुनिया भर में डंका बजा, बल्कि ‘ग्लोबल गोलकीपर अवाॅर्ड‘ सम्मान भी मिला। अब भारत और अमेरिका के बीच अब तक का सबसे बड़ा व्यापारिक समझौता हुआ है। इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत और अमेरिका जल्द ही एक ऐतिहासिक व्यापारिक समझौते पर पहुंचने वाला है। दोनों देशों में समझौता होने के बाद 60 अरब डॉलर का व्यापार होगा, बल्कि 50,000 लोगों को नौकरी भी मिलेगी।
Netizens zoom in on 'showstopper' Diet Coke at Modi -Trump bilateral in New York
Read @ANI Story | https://t.co/JYg0XtYBLw pic.twitter.com/1NqGUZNuhn
— ANI Digital (@ani_digital) September 24, 2019
उन्होंने कहा कि हम बहुत अच्छा कर रहे हैं। इस दौरान अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि बॉब लाइटहाइजर यहां मौजूद हैं। वह भारत और उनके सक्षम प्रतिनिधियों के साथ समझौता कर रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने अपने बयान में कहा कि जहां तक व्यापार का सवाल है, वह शनिवार को ह्यूस्टन में पेट्रोनेट और टेल्यूरियन के बीच 2.5 अरब डॉलर के समझौते से खुश हैं। पीएम मोदी ने कहा कि समझौते से 60 अरब डॉलर का व्यापार होगा और 50,000 नई नौकरी के अवसर पैदा होंगे।