प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूएई में अबु धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यं से मुलाकात की और इसी के साथ शनिवार को मोदी ने RuPay कार्ड जारी कर दिया। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) रुपे कार्ड पेश करने वाला पश्चिम एशिया का सबसे पहला देश बन गया है। पीएम मोदी ने यहां व्यापारी वर्ग से भी मुलाकात की और उनसे भारत में निवेश करने का आग्रह किया। पीएम मोदी को यहां यूएई के सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ जायद’ से भी नवाजा जाएगा। इसका मकसद भारत और दुबई के बीच संबंधों को और मजबूती देना है। RuPay कार्ड से टूरिज्म, व्यापार और भारतीय प्रवासी लाभान्वित होंगे।
RuPay कार्ड भी एटीएम या डेबिड कार्ड जैसे ही काम करता है। इस कार्ड की मदद से आप एटीमएम से पैसे भी निकालने के साथ-साथ ऑनलाइन शॉपिंग और पेमेंट भी कर सकते हैं। इसकी सबसे खास बात यह है कि अन्य कार्डों की तुलना में इसकी प्रोसेसिंग फीस काफी कम होता है। पहले यह कार्ड मुख्य तौर पर भारत में ही होने वाले ट्रांजेक्शन में मदद करता था लेकिन अब यूएई जैसे देशों में भी कार्ड काम करेगा।