वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर की इंश्योरेंस कंपनियों के प्रमुख के साथ शनिवार को बैठक करेंगी. इस बैठक में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के सेटलमेंट की प्रक्रिया को और ज्यादा तेज करने पर विचार किया जाएगा. माना जा रहा है कि इस बैठक में इस योजना के अंतर्गत डॉक्युमेंटेशन की प्रक्रिया को सरल बनाने पर विचार किया जाएगा. साथ ही इंश्योरेंस कंपनियां एक निश्चित अवधि के भीतर तत्काल प्रभाव से नॉमिनी को बीमा की राशि ट्रांसफर करेंगी.

फाइनेंस मिनिस्ट्री की तरफ से जारी ट्वीट में कहा गया है कि 5 मई तक प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत 23.37 और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत 10.33 करोड़ एनरोलमेंट किया गया है. इन दोनों योजनाओं की शुरुआत 2015 में हुई थी. सत्ता में आने के बाद से मोदी सरकार ने सोशल सिक्यॉरिटी को ध्यान में रखते हुए कई अहम फैसले लिए हैं. डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री जनधन योजना के अतंर्गत पूरे देश में 42 करोड़ बैंक अकाउंट खोले गए. इससे सरकार के लिए किसी भी योजना का लाभ पहुंचाना आसान हो गया और बिचौलिए की समस्या दूर हो गई.