पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ग्राहकों की सुविधा के लिए नया ऐप PNB Verify लेकर आया हैl ग्राहकों को अब ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करना ज्यादा सुरक्षित होगा l यह ऐप इंटरनेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड के जरिये होने वाले ट्रांजैक्शन को प्रमाणित करेगा l पीएनबी वेरिफाई (PNB Verify) प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर उपलब्ध होगा l ग्राहकों को पीएनबी वेरिफाई को इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट बैंकिंग में लॉग इन करना होगा और ऐप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा l
इंटरनेट बैंकिंग के लिए यूजर ट्रांजैक्शन पासवर्ड डालने के बाद ओटीपी की जगह स्क्रीन पर ट्रांजैक्शन को वेरिफाई करने के लिए 3 मिनट के भीतर एक मैसेज दिखेगा l यूजर को PNB वेरिफाई मोबाइल ऐप पर लॉग इन करके नोटिफिकेशन देखकर ट्रांजैक्शन को अप्रूव या डिक्लाइन करना होगा l इसके बाद ट्रांजैक्शन तीन मिनट के भीतर कामयाब या फेल हो जाएगा l इस अवधि के खत्म होने के बाद ट्रांजैक्शन को दोबारा शुरू करना होगा l
ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए ग्राहक को कार्ड की डिटेल्स डालेगा l फिर ग्राहक को बैंक के पेज पर सेकेंड फैक्टर ऑथेंटिफिकेशन के लिए रिडायरेक्ट किया जाएगा l बैंक के पेज पर ग्राहक को ‘Push Notification’ का ऑप्शन दिखेगा l इस ऑप्शन को सिलेक्ट करने और सब्मिट बटन पर क्लिक करने पर ग्राहक को अपने स्मार्टफोन पर नोटिफिकेशन आएगा l नोटिफिकेशन को क्लिक करके PNB वेरिफाई ऐप खुल जाएगा और ग्राहक को ट्रांजैक्शन को मंजूर या रिजेक्ट करना होगा l मंजूर करने पर ट्रांजैक्शन हो जाएगा l