आज फिर प्याज की आवक कम होने से इसकी कीमत फिर 80 रुपये प्रति किलो के करीब पहुंच गई है. सरकार अपने दम पर पूरी तैयारी कर चुकी है. सरकार विदेशों से प्याज के आयात को बढ़ावा देगी. उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के अनुसार, यह फैसला लिया गया है कि प्याज के आयात को बढ़ावा दिया जाए. यह फैसला मंगलवार को हुई अंतर-मंत्रालय समिति की बैठक में लिया गया. समिति ने प्याज की उपलब्धता और कीमतों की फिर से समीक्षा की गयी.
विदेशों से आएगा प्याज भारत: अफगानिस्तान, मिस्र, तुर्की और ईरान स्थित भारतीय मिशनों को भारत को प्याज की आपूर्ति के लिए कहा गया है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही 80 से 100 कंटेनरों में प्याज भारत पहुंचेगी. प्याज के आयात का निर्णय लिया जाना इसकी घरेलू उपलब्धता पर्याप्त न होने का संकेत है. सरकार महाराष्ट्र एवं अन्य दक्षिणी राज्यों से उत्तर भारत में प्याज की आपूर्ति का प्रयास कर रही है. बेमौसम बारिश और आवक कम होने के कारण एक बार फिर प्याज के दाम आसमान छूने लगी हैं. कुछ दिन पहले तक 50 रुपये किलो बिकने वाला प्याज आज 80 रुपये किलो बिक रहा है. सोमवार को दाम 70 रुपय किलो था. आने वाले समय में प्याज के दाम में और बढ़ोतरी की संभावना है.