5,900 पिन कोड्स के 91,000 से अधिक लघु एवं मध्‍मम उद्यम विक्रेताओं के साथ प्राइम डे में सबसे ज्‍यादा एसएमबी ने लिया भाग, छोटे शहरों के 62,000 एसएमबी विक्रेताओं ने हासिल किए ऑर्डर 

4000 से अधिक एसएमबी विक्रेताओं ने की 10 लाख या इससे अधिक की बिक्री, 209 एसएमबी विक्रेता बने करोड़पति  

  • कारीगर के कलाकार और बुनकर, सहेली की महिला उद्यमी, और लॉन्‍चपैड के स्‍आर्टअप ब्रांड्स ने क्रमश: 6.7 गुना, 6 गुना और 2.1 गुना वृद्धि हासिल की
  • 1000 से अधिक लोकल शॉप्‍स ने 100 से अधिक शहरों से प्राइम डे पर की अपनी शुरुआत
  • 10 लाख से अधिक प्राइम मेंबर्स ने प्राइम डे सहित 14 दिनों में लघु उद्यमों से की खरीदारी
  • पिछले साल के मुकाबले प्राइम डे 2020 के दौरान लगभग दो गुना अधिक ग्राहकों ने प्राइम मेंबरशिप के लिए साइन-अप किया, 65 प्रतिशत से अधिक नए मेंबर्स टॉप 10 शहरों के बाहर से थे
  • भारत के 97 प्रतिशत से अधिक पिन कोड्स के प्राइम मेंबर्स ने इन 48 घंटो में विभिन्‍न श्रेणियों में खरीदारी की
  • पांच प्राइम मेंबर्स में से चार ने इस प्राइम डे पर शॉपिंग, प्राइम वीडियो, प्राइम म्‍यूजिक, प्राइम रीडिंग और गेमिंग बेनेफि‍ट्स में से कम से कम एक बेनेफि‍ट का फायदा उठाया
  • छोटे और बड़े ब्रांड्स द्वारा प्राइम डे पर नए प्रोडक्‍ट लॉन्‍च को निरंतर जारी रखा गया, प्राइम डे 2019 की तुलना में इस बार उपभोक्‍ता खरीदारी में नए लॉन्‍च हुए उत्‍पादों की बिक्री 5 गुना बढ़ी है
  • अमेजन डिवाइसेस, ईको डिवाइसेस, फायर टीवी स्टिक और किंडल डिवाइसेस के लिए प्राइम डे का पहला दिन अभी तक का सबसे बड़ा दिन रहा
  • अलेक्‍जा ने अमेजन शॉपिंग एप पर प्राइम डे के दौरान 10 लाख से अधिक उपभोक्‍ताओं के सवालों का जवाब दिया, उन्‍हें प्रोडक्‍ट्स, बेस्‍ट डील्‍स, नए लॉन्‍च, बिल पेमेंट्स, प्राइम म्‍यूजिक आदि के बारे में जानकारी दी
  • प्राइम डे तक 2 सप्‍ताह के लीड-अप में व्‍युअरशिप के मामले में प्राइम वीडियो भारत में सर्वश्रेष्‍ठ रहा, सबसे अधिक स्‍ट्रीमर्स ने सर्विस पर कंटेंट का लुत्‍फ उठाया

Amazon.in पर सूक्ष्‍म और मध्‍यम उद्यमों (एसएमबी) और प्राइम मेंबर्स ने प्राइम डे पर अभी तक का सबसे ज्‍यादा फायदा उठाया। एसएमबी विक्रेताओं, नए मेंबर साइन-अप्‍स और प्राइम बेनेफि‍ट्स का लाभ लेने के लिए यह अबतक के सबसे बड़े 48 घंटे थे। प्राइम डे पर सभी आकार के ब्रांड्स के लिए नए उत्‍पादों को लॉन्‍च करने का अनूठा अवसर इस बार भी उपलब्‍ध कराया गया। मेंबर्स ने 300 टॉप ब्रांड्स के नए लॉन्‍च और एसएमबी विक्रेताओं के 150 अनूठे उत्‍पादों को खूब पसंद किया।

इस प्राइम डे पर भारत के 97 प्रतिशत से अधिक पिन कोड्स के मेंबर्स ने विविध श्रेणियों में खरीदारी की। पिछले प्राइम डे के मुकाबले प्राइम डे 2020 के दौरान प्राइम मेंबरशिप के लिए दो गुना अधिक उपभोक्‍ताओं ने साइन-अप किया। 65 प्रतिशत से अधिक नए मेंबर्स टॉप 10 शहरों के बाहर से थे। इनमें हिमाचल प्रदेश का कुल्‍लू, लद्दाख का लेह, राजस्‍थान के धोलपुर और सिरोही, ओडिशा का कोरापुट, नागालैंड का मोकोकचुंग, मेघालय का गारो हिल्‍स, कर्नाटक का गडक, तमिलनाडु का नागापटीनम और मध्‍य प्रदेश का पन्‍ना शामिल हैं।

प्राइम के साथ हर दिन को बनाएं बेहतर

प्राइम को प्रत्येक दिन आपके जीवन को बेहतर बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। दुनियाभर में 15 करोड़ से अधिक पेड प्राइम मेंबर्स प्राइम के कई बेनेफि‍ट्स का आनंद ले रहे हैं। भारत में, इसमें शामिल है अनलिमिटेड फ्री शिपिंग, प्राइम वीडियो पर अवार्ड-विजेता फि‍ल्मों और टीवी शो का अनलिमिटेड एक्सेस, प्राइम म्यूजिक पर 60 लाख एड-फ्री गानों का अनलिमिटेड एक्सेस, प्राइम रीडिंग पर 1,000 से अधिक किताबों, मैग्जीन और कॉमिक्स का फ्री रोटेटिंग सिलेक्शेन, फ्री इन-गेम कंटेंट और गेमिंग विथ प्राइम के साथ बेनेफिट्स के लिए एक्सेस, नया प्रोडक्ट्स लॉन्च, शानदार डील्स तक पहले पहुंच आदि। प्राइम के बारे में और अधिक जानकारी के लिए www.amazon.in/prime पर जाएं।