नई दिल्लीः इंडियन बैंक ने किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया है. बैंक ने कहा है कि उसने किसानों के लिए दिये जाने वाले गोल्ड लोन की ब्याज दर में आधा फीसदी की कटौती कर दी है. इस सरकारी बैंक ने अपनी गोल्ड लोन स्कीम – एग्री ज्वेल लोन पर ब्याज दर में कमी की है. पहले इस लोन स्कीम में ब्याज दर 7.50 फीसदी थी, वहीं अब यह सात फीसदी हो गई है.

बैंक ने कोरोना काल में किसानों की मदद के लिए यह फैसला लिया है. बैंक ने कहा प्रति एक लाख रुपये के लोन पर हर महीने महज 583 रुपये ब्याज लगेगा. इस योजना के तहत ज्वेलरी की कीमत का 85 फीसदी तक लोन छह महीने के पीरियड के लिए दिया जाता है.
सरकार ने 20.97 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज के तहत केसीसी के माध्यम से 2.5 करोड़ किसानों, मछुआरों और पशुपालन से जुड़े लोगों को कुल दो लाख करोड़ रुपये का रियायती कर्ज देने की घोषणा की है.