आरबीआई : भारतीय रिजर्व बैंक ने अपने जमा खजाने से मोदी सरकार को 1.76 लाख करोड़ रुपये की राशि देने का निर्णय लिया है. RBI की ओर से सरकार को दी गई यह अब तक की सबसे बड़ी राशि होगी. इस 1.76 लाख करोड़ में से 1.23 लाख करोड़ रुपये वित्त वर्ष 2018-19 के सरप्लस के रूप में और 52,637 करोड़ रुपये रिजर्व से दिए जाएंगे. रिजर्व बैंक का सरप्लस या अधिशेष राशि वह होती है जो वह सरकार को दे सकता है. रिजर्व बैंक को अपनी आय में किसी तरह का इनकम टैक्स नहीं देना पड़ता. अतः RBI इस वित्तीय वर्ष 2018-19 में रिजर्व बैंक ने 1,23,414 करोड़ रुपये सरकार को देना तय किया है.