म.प्र. भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) अध्यक्ष श्री अन्टोनी डिसा ने कहा है शहरीकरण की गति बढ़ने से आने वाले दिनों में चुनौतियों का सामना करने में नगरीय प्रबंधन में रियल एस्टेट क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य से मध्यप्रदेश में बेहतर नगरीय प्रबंधन के लिये रियल एस्टेट नीति तैयार की गई है। श्री डिसा आज लखनऊ में ‘प्रथम राष्ट्रीय रेरा कॉन्क्लेव-2019’ को संबोधित कर रहे थे।
श्री डिसा ने कहा कि मध्यप्रदेश रेरा ने सूचना संचार तकनीक के उपयोग में न केवल उद्देश्य को पूर्ण किया है बल्कि उससे भी आगे बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि रेरा के कार्यों में तकनीक के उपयोग को बढ़ावा देने के लिये सबसे पहले मध्यप्रदेश ने सॉफ्टवेयर विकसित किया। वर्तमान में देश के अनेक राज्यों के रेरा प्राधिकरण के सॉफ्टवेयर इसी पर आधारित हैं। रेरा अध्यक्ष ने कहा कि यह तकनीक सुधार लाने और रियल एस्टेट सेक्टर में व्यावसायिक दक्षता बढ़ाने में मदद़गार है। मध्यप्रदेश में रेरा की कार्य-प्रणाली में इस तकनीक के उपयोग के अच्छे परिणाम भी मिले हैं।श्री डिसा ने कहा कि रियल एस्टेट प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से देश की अर्थ-व्यवस्था और रोजगार में योगदान देने वाला महत्वपूर्ण घटक है। इसलिये रियल एस्टेट क्षेत्र के विकास के लिये एक कारगर रणनीति की जरूरत है।