मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली देश की दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने नया इतिहास रच दिया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज 10 लाख करोड़ के मार्केट कैप को छूने वाली देश की पहली कंपनी बन गई है। दिन के कारोबार के दौरान आरआईएल का मार्केट कैप बीएसई पर बढ़कर 9,05,214 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। कंपनियों का मार्केट कैप शेयरों में उतार-चढ़ाव के साथ दैनिक स्तर पर बदलता रहता है।
देश की सबसे मूल्यवान कंपनी का शेयर 1.37 प्रतिशत की तेजी के साथ 1415.30 रुपए पर पहुंच गया। दिन में इसका शेयर 2.28 प्रतिशत की तेजी के साथ रिकॉर्ड 1428 रुपए के स्तर तक गया।
भारत की टॉप 10 मूल्यवान कंपनियां और उनका मार्केट कैप
तीसरे स्थान पर एचडीएफसी बैंक है, जिसका मार्केट कैप 6,72,466.30 करोड़ रुपए है। चौथे स्थान पर एचयूएल है और इसका बाजार पूंजीकरण 4,55,952.72 करोड़ रुपए है। पांचवें नंबर पर एचडीएफसी है और इसका बाजार पूंजीकरण 3,61,801.97 करोड़ रुपए है। छठवें नंबर पर इंफोसिस है और इसका बाजार पूंजीकरण 3,29,751.88 करोड़ रुपए है। सातवें स्थान पर कोटक महिंद्रा बैंक है और इसका बाजार पूंजीकरण 3,08,708.32 करोड़ रुपए है। आठवें नंबर पर आईटीसी है और इसका बाजार पूंजीकरण 3,02,861.98 करोड़ रुपए है। नौवे पायदान पर आईसीआईसीआई बैंक है, जिसका बाजार पूंजीकरण 2,82,783.39 करोड़ रुपए है। दसवें स्थान पर बजाज फाइनेंस है और इसका बाजार पूंजीकरण 2,39,947.60 करोड़ रुपए है।