मुंबई : रिलायंस निपॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, जो रिलायंस केपिटल और निपॉन लाइफ इंश्योरेंस (जापान) का जॉइंट वेंचर है, कंपनी ने वित्त वर्ष 2021 के लिए अपने पॉलिसीधारकों के लिए 306.88 करोड़ रुपए का बोनस घोषित किया है। यह बोनस मजबूत आर्थिक प्रदर्शन का प्रमाण है, जिसके तहत कंपनी ने 31 मार्च 2021 तक साल के आखिर में टैक्स का भुगतान करने के बाद 50 करोड़ रुपए जारी किए हैं।
घोषणा के मुताबिक, 31 मार्च 2021 तक पॉलिसी के सभी हिस्सेदारों को घोषित हुआ बोनस दिया जा चुका है। प्रत्यावर्ती बोनस के साथ वाली पॉलिसी में यह मृत्यु या मैच्योरिटी के एवज में मुनाफे की सुनिश्चितता को बढ़ाएगा। यह बोनस उस मुनाफे के आधार पर दिया जाएगा जो कंपनी की पॉलिसी के हिस्सेदारों के फंड के जरिए वित्त वर्ष 2020-21 के लिए जुटाया गया था। इस बोनस का लाभ रिलांयस निपॉन लाइफ के 6 लाख 85 हजार से ज्यादा हिस्सेदारों को मिलेगा। कंपनी बीते 17 सालों से लगातार बोनस की घोषणा करते आ रही है। यह उपभोक्ताओं के लिए इन्सेंटिव के समान है, जो न सिर्फ लगातार कंपनी की प्रीमियम का भुगतान करते हैं बल्कि पॉलिसी में निवेश भी करते हैं।
इस बारे में श्री आशीष वोहरा (सीईओ, रिलायंस निपॉन लाइफ) ने कहा, ‘हम हमारी निरंतरता को लेकर गौरवान्वित हैं, साल दर साल बढ़त, जो यह स्पष्ट दर्शाती है कि हमारे मूल्यवान उपभोक्ताओं का भरोसा हमारे साथ है। महामारी के चलते बढ़त को लेकर जो शंकाओं का माहौल था, हमने लाइफ इंश्योरेंस कंपनी होने के नाते पूरे दिल और जज्बे के साथ अपने उपभोक्ताओं को सुरक्षित भविष्य के साथ भरपूर सहयोग देने को सोशल मिशन माना। कई पॉलिसी के हिस्सेदारों के लिए अलग-अलग बोनस की घोषणा की, यह हमारी निरंतरता का प्रमाण है, जो यह बताता है कि हम हमारे उपभोक्ताओं को सबसे ज्यादा महत्व देते हैं।’
पॉलिसी के हिस्सेदारों के लिए घोषित हुआ बोनस न सिर्फ उपभोक्ताओं की मदद करता है बल्कि उन्हें उनके जीवन के लक्ष्य पूरे करने की सहूलियत भी देता है। यह पॉलिसी की मैच्युरिटी पूरी होने पर बेहतर रिटर्न की गारंट देने के साथ ही पॉलिसीधारक की मृत्यु होने पर परिजन को आर्थिक तौर पर सुरक्षित भविष्य देने का जरिया भी बनता है।
रिलायंस निपॉन लाइफ इंश्योरेंस भारत की अग्रणी और विश्वसनीय प्रायवेट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी है, जिसकी 31 मार्च 2021 तक कुल असेट्स अंडर मैनेजमेंट 24,383 करोड़ रुपए है जबकि कुल बीमाकृत राशि 78,847 करोड़ है और क्लैम सेटल का अनुपात 98.48 प्रतिशत है।