Renault Kwid अपनी नयी पॉप्युलर छोटी कार Kwid सितंबर में लॉन्च करेगी। जिसमें कई बदलाव देखने को मिलेंगे।। Renault Kwid फेसलिफ्ट की टेस्टिंग फाइनल स्टेज पर पहुंच गई है। क्विड फेसलिफ्ट को मॉडर्न लुक देने के लिए इसमें KZE इलेक्ट्रिक कार की तरह स्प्लिट हेडलाइट, एलईडी डीआरएल, नए फ्रंट और रियर बंपर, नए हब-कैप्स और टेल-लाइट्स में एलईडी इनसर्ट्स दिए जाने की उम्मीद है। कॉस्मेटिक बदलावों के अलावा नई क्विड के स्ट्रक्चर को भी अपग्रेड किया जाएगा, ताकि यह अक्टूबर से लागू होने वाले क्रैश टेस्ट नॉर्म्स पर खरी उतर सके।

Renault Kwid इंटीरियर में बड़े बदलाव करने की उम्मीद है जैसे डैशबोर्ड में नयी डिजाईन, फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलने की संभावना, नए एसी वेंट्स और ट्राइबर वाला स्टीयरिंग व्हील देखने को मिलेगा साथ ही 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिए जाने की उम्मीद है। नई क्विड को बीएस4 इंजन के साथ ही लॉन्च किया जाएगा।