इंदौर: रोहित बाजपेयी को शेरेटन ग्रैंड पैलेस इंदौर के जनरल मैनेजर नियुक्त किया गया है। इससे पहले वे पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के कोर्टयार्ड बाय मैरियट में जनरल मैनेजर थे।
2 दशकों से अधिक अपने करियर में हिल्टन, रेडिसन और रॉयल ऑर्किड जैसे इंटरनेशनल और डोमेस्टिक ब्रांड्स में महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत रहे श्री बाजपेई अपनी वर्तमान भूमिका में शेरेटन ग्रैंड पैलेस इंदौर के परिचालन और रणनीतिक प्रबंधन के सभी पहलुओं के लिए जिम्मेदार हैं।
रोहित ने वर्षों तक कई लक्जरी ब्रांड्स जैसे आईटीसी होटल्स और शांगरी-ला में बतौर यूनिट हेड काम करते हुए अमूल्य अनुभव और परिचालन विशेषज्ञता प्राप्त की है। उन्होंने दम पुख्त, बुखारा और पेशावरी जैसे प्रसिद्ध आउटलेट्स का संचालन भी किया है।