नई दिल्ली। देश की प्रमुख बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड अगले कुछ महीनों में कई प्रमुख मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रही है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के लाइनअप में अगला लॉन्च हिमालयन एडीवी का किफायती वर्जन होगा, जो भारतीय बाजार में बिक्री के लिए फरवरी 2022 में उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि वाहन निर्माता ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है। वहीं पिछले कुछ महीनों में इस बाइक के टेस्ट म्यूल्स कई मौकों पर देखे गए हैं।
कंपनी की इस अपकमिंग बाइक की तस्वीरें इंटरनेट पर पहले ही लीक हो चुकी हैं, और उपलब्ध जानकारी के आधार पर बाहरी डिज़ाइन के बारे में काफी हद तक अंदाजा लगाया जा सकता है। स्क्रैम 411 के डिजाइन की सबसे खास बात इसका हिमालयन एडीवी-आधारित बाहरी डिज़ाइन होगा जिसमें कुछ प्रमुख अंतर भी देखने को मिलेंगे। माना जा रहा है, कि इसे हिमालयन का सबसे किफायती या रोड बायस्ड वर्जन भी कहा जा सकता है।