मुंबई : सोमवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली शुरुआती डॉलर के मुकाबले रुपये कारोबार में यह 42 पैसे गिरकर 72.08 के स्तर पर आ गया. बैंकों और व्यपारियों की तरफ से डॉलर की मजबूत मांग से रुपया पर दबाव बढ़ गया. विदेशी मुद्रा के एक कारोबारी ने कहा कि अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार गहराने से रुपये पर दबाव बढ़ गया है. इस बीच, सोमवार को चीन की मुद्रा युआन गिरकर 11 साल के निचले स्तर पर आ गई. इसे भी अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते ट्रेड वार का असर माना जा रहा है. युआन सोमवार को डॉलर के मुकाबले गिरकर 7.14 के स्तर पर आ गया. 2008 के बाद यह इसका सबसे निचला स्तर है.