Dollar vs Rupees: आज रुपए में लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई और डॉलर के मुकाबले रुपया फिसल कर दो महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया. कच्चे तेल की कीमतों में लगातार तेजी और घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी के बीच अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपए में लगातार तीसरे दिन गिरावट आई और यह 23 पैसे की गिरावट के साथ प्रति डॉलर 74.55 पर बंद हुआ.
विदेशी विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोरी के रुख के साथ 74.37 पर खुला. पिछले सत्र में यह 74.32 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुई थी. कारोबार के दौरान इसमें 74.34 से 74.63 रुपए प्रति डॉलर के दायरे में उतार चढ़ाव आने के बाद अंत में रुपया पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले 23 पैसे गिरकर 74.55 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. यह 27 अप्रैल के बाद का सबसे कमजोर बंद स्तर है. पिछले तीन कारोबारी सत्रों में रुपए में 36 पैसे की गिरावट आई है.
डॉलर लगातार मजबूत हो रहा है
डॉलर इंडेक्स में आज लगातार सातवें दिन तेजी देखी जा रही है. इस समय वह तेजी के साथ +0.022 अंकों की तेजी के साथ 92.453 के स्तर पर था. यह इंडेक्स दुनिया की छह प्रमुख करेंसी के मुकाबले डॉलर की मजबूती को बताता है. आज लगातार चौथे दिन कच्चे तेल में तेजी देखी जा रही है. इस समय कच्चा तेल इंटरनेशनल मार्केट में 1.11 डॉलर की तेजी के साथ 75.73 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर कारोबार कर रहा था.
लगातार चौथे दिन बाजार में गिरावट
दूसरी तरफ आज लगातार चौथे दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. आज 30 शेयरों के इंडेक्स सेंसेक्स में 164 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 52318 के स्तर पर बंद हुआ. 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 41 अंकों की गिरावट के साथ 15680 के स्तर पर बंद हुआ. आज सेंसेक्स के 30 में 17 शेयर गिरावट के साथ और 13 शेयर उछाल के साथ बंद हुए. शेयर बाजार आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने गुरुवार को सकल आधार पर 1,245.29 करोड़ रुपए के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की