नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने जुलाई में यूनियन बजट 2024 पेश किया था. इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई सारे वित्तीय नियमों में बदलाव का ऐलान किया है, जिसमें सुपर सीनियर सीटिजन को आयुष्मान भारत योजना के तहत कवर करने की घोषणा भी थी. इस लागू कर दिया गया है. अब 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग लोगों को भी इस सरकार की इस योजना का लाभ मिलेगा. वहीं, आगामी बजट में भी सीनियर सीटिजन लोगों को टैक्स से संबंधित कई सारी उम्मीदें हैं.
संसद में छूट की उठी मांग
वरिष्ठ नागरिकों के मन में एक सवाल है कि साल 2025 में पेश होने वाले केंद्रीय बजट में सरकार की ओर से इनकम टैक्स में छूट का ऐलान किया जाएगा या नहीं. वहीं, हाल ही में एक सांसद की ओर से लोकसभा में सीनियर सीटिजन को इनकम टैक्स में राहत से जुड़े कई प्रश्न उठाए गए. लोकसभा सदस्य एटाला राजेंद्र ने वित्त मंत्रालय से पूछा कि क्या सरकार की ओर से वरिष्ठ नागरिकों को 7.5 लाख रुपये तक की वार्षिक आय पर टैक्स छूट और 7.5 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक की आय पर 5% आयकर को लेकर कोई विचार किया जा रहा है?
राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने दिया जवाब
लेकिन लोकसभा सदस्य एटाला राजेंद्र की ओर से इस प्रश्न में यह साफ नहीं किया गया है कि वह किस टैक्स रिजीम में छूट की मांग कर रहे हैं. बता दें कि नए टैक्स रिजीम के तहत पहले ही 7.5 लाख रुपये की सालाना इनकम को टैक्स फ्री कर दिया गया है. बता दें कि इस सवाल के जवाब में केंद्रीय राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि वित्त मंत्रालय को हर साल बजट पेश करने से पहले इनकम टैक्स से जुड़े कई सारे नियमों में बदलाव करने की सुझाव पेश किए जाते हैं, जिस पर मंत्रालय विधवत विचार करता है. लेकिन मौजूदा समय में ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है”.